FD Latest Rate: अगर आपका अकाउंट एसबीआई (SBI) में है या आपने बैंक में सेविंग कर रखी है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. एसबीआई (SBI) ने एफडी (FD) पर ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई ब्याज दर 2 करोड़ से कम की एफडी पर लागू है. नई दर को 27 दिसंबर 2023 से लागू किया गया है. बैंक ने एक साल से ज्यादा और दो साल से कम, 2 साल ज्यादा और 3 साल से कम और पांच साल से ज्यादा वाले सभी टेन्योर पर ब्याज दर बढ़ाई गई है. इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक और फेडरल बैंक ने भी ब्याज दर में इजाफा किया है. 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई (SBI) ने ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
5 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर 6.75% ब्याज
सात दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई (SBI) ने ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इन जमा पर आपको 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा. 46 दिन से 179 दिन वाली एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज बढ़ाया गया है और इस पर 4.75% की दर से ब्याज मिलेगा. 180 दिन से 210 दिन की एफडी पर बैंक ने 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. इन एफडी पर 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक ने 211 दिन से लेकर एक साल से कम के टेन्योर पर 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज बढ़ा दिया है. तीन साल से लेकर 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर अब 6.75% ब्याज मिलेगा.
आज से लागू हुए नए FD रेट
> 7 दिन से 45 दिन 3.50%
> 46 दिन से 179 दिन 4.75%
> 180 दिन से 210 दिन 5.75%
> 211 दिन से 1 साल से कम 6%
> 1 साल से 2 साल से कम 6.80%
> 2 साल से 3 साल से कम 7.00%
> 3 साल से 5 साल से कम 6.75%
> 5 साल और 10 साल तक 6.50%
सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर
सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से इन जमाओं पर 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई बढ़ोतरी के बाद एसबीआई ने सात दिन से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 से 7.5% तक का ब्याज कर दिया है. एसबीआई ने आखिरी बार एफडी रेट में फरवरी 2023 में बदलाव किया था.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें