ग‍िरकर खुले स्‍टॉक मार्केट में तेजी का माहौल, इंफोस‍िस के शेयर में बड़ी ग‍िरावट

क्र‍िसमस की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज तीन द‍िन बाद खुलेगा. प‍िछले द‍िनों स्‍टॉक मार्केट में र‍िकॉर्ड तेजी आने के बाद न‍िवेशकों की न‍िगाहें बाजार की चाल पर बनी हुई हैं. दलाल स्‍ट्रीज पर आज इंफोसिस के शेयर पर सभी की नजर ट‍िकी हुई हैं. दरअसल, ग्लोबल कंपनी के साथ इंफोसिस की तरफ से की गई एआई सॉल्यूशन की डील अचानक टूट गई है. यह डील अगले 15 साल के ल‍िए थी और इसकी अनुमान‍ित कीमत 12,475 करोड़ रुपये बताई गई. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में बीएसई पर इंफोस‍िस का शेयर डेढ़ प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़कर 1562 रुपये पर बंद हुआ था. इसी द‍िन सेंसेक्‍स 241.86 अंक चढ़कर 71,106.96 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक 94 अंक की तेजी के साथ 21,349 अंक पर बंद हुआ. कारोबार से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ- 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें