जानिए मालवा-निमाड़ में इस बार कितना रहा मतदान, आगर-मालवा में सबसे ज्यादा वोटिंग

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. प्रदेश में इस बार भी बंपर मतदान हुआ है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 2533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो चुकी है. वोटिंग का फैसला 3 तारीख को नतीजों में बदलेगा. वहीं प्रदेश के सबसे बड़े अंचल मालवा-निमाड़ में हर बार की तरह इस बार भी जमकर मतदान हुआ है, जहां से बीजेपी कांग्रेस के कई बड़े प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 

मालवा-निमाड़ में 74.01 प्रतिशत मतदान  

मालवा-निमाड़ मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रीजन माना जाता है. जिसमें इंदौर दौर उज्जैन दो संभाग आते हैं, इन संभागों में कुल 15 जिले आते हैं. जिनको मिलाकर मालवा-निमाड़ में कुल 74.01 प्रतिशत मतदान हुआ है. मालवा निमाड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग आगर मालवा जिले में हुई है, यहां 82 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह प्रदेशभर में सबसे ज्यादा मतदान भी है. इसके अलावा मालवा-निमाड़ में सबसे कम मतदान अलीराजपुर जिले में 59.52 प्रतिशत हुआ है. 

मालवा-निमाड़ के जिलों में ऐसा रहा मतदान 

  • इंदौर 64.95 प्रतिशत
  • आगर मालवा 82 प्रतिशत 
  • अलीराजपुर 59.52 प्रतिशत
  • बड़वानी 70.36 प्रतिशत
  • बुरहानपुर 72.65 प्रतिशत
  • देवास 76.42 प्रतिशत 
  • धार 72.48 प्रतिशत 
  • झाबुआ 73.10 प्रतिशत
  • खंडवा 69.03 प्रतिशत
  • खरगोन 76.04 प्रतिशत 
  • मंदसौर 78.07 प्रतिशत 
  • नीमच 81.19 प्रतिशत 
  • रतलाम 80.02 प्रतिशत 
  • शाजापुर 80.95 प्रतिशत 
  • उज्जैन 73.37 प्रतिशत 

MP की 230 सीटों पर 71.53 प्रतिशत वोटिंग

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर 71.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा वोटिंग आगर-मालवा जिले में हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग भिंड जिले में हुई है. मालवा निमाड़ में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक रहा है. 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें