Rajasthan Congress List: राजस्थान के चुनावी रण के लिए बीजेपी-कांग्रेस अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा लगातार कर रही हैं. रविवार को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. गोविंद राम मेघवाल को खाजूवाला से टिकट दिया गया है जबकि प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से और परसादी लाल मीना लोलसोट से चुनाव लड़ेंगे.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 5 मुस्लिम, 5 अनुसूचित जाति और 6 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. चूरू की सरदारशहर से कांग्रेस ने अनिल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जो पंडित भंवरलाल शर्मा के बेटे हैं. अनिल शर्मा फिलहाल सरदारशहर से वर्तमान विधायक हैं. वहीं सांचौर से सुखराम विश्नोई को लगातार चौथी बार कांग्रेस ने टिकट दिया है. विश्नोई लगातार दो बार से जीत रहे हैं. जबकि इसी सीट से बीजेपी ने देवजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें