अब सुबह सुबह सूरज के तेवर ढीले पड़ चुके हैं. यदि आप सुबह उठने के आदी हैं तो महसूस भी कर रहे होंगे अब गर्म कपड़े पहनने चाहिए. उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में अब लोग धीरे धीरे गर्म कपड़े निकालना शुरू कर चुके हैं. करीब तीन पहले हुई बारिश का असर मौसम के मिजाज पर दिखाई भी दे रहा है. दिन में करीब 35 -36 डिग्री के टॉर्चर से आजादी भी मिल चुकी है. तापमान में 13 डिग्री की गिरावट के बाद राहत मिल रही है लेकिन अब मौसम ने संकेत दे दिए हैं कि अब मिजाज मेरा नर्म पड़ रहा है लिहाजा आप लोग तैयारी कर लीजिए. ठंड के लिए यह भाव सिर्फ राजधानी दिल्ली या उसके करीबी इलाकों तक सीमित नहीं है बल्कि ग्रामीण इलाकों में तो लोग अब सुबह सुबह हल्के गर्म कपड़े भी पहने रहे हैं. यहां सवाल यह है कि 15 अक्टूबर तक जो मौसम रात के समय में पंखा और एसी चलाने के लिए मजबूर कर रहा था अब वही मौसम इन दोनों यंत्रों को बंद करने की हिदायत भी दे रहा है.
पश्चिमी विक्षोभ से ठंड का कनेक्शन
ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
सफदरजंग न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो पिछले दिन से सीधे 3 डिग्री कम है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. इससे पहले, ये तापमान अक्टूबर के पहले सप्ताह में 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया था. 3 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस था, जो औसत से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस कम था। मानसून की वापसी के कुछ दिनों के भीतर पारे का इतना बड़ा बोलबाला होना बहुत आम बात नहीं है. अगले कुछ दिनों में इस तरह उतार-चढ़ाव नजर आएगा. 20 अक्टूबर तक रात के तापमान में चढ़ाव और गिरावट होगा. आम तौर पर अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में महत्वपूर्ण गिरावट देखी जाती है. अक्टूबर के शुरुआती दिनों में औसत तापमान की सामान्य सीमा 22-23 डिग्री सेल्सियस से घटकर अंत में 16-17 डिग्री सेल्सियस हो जाती है. दिल्ली की तरह एनसीआर के सभी शहरों यानी गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी मौसम का मिजाज दिल्ली की तरह होगा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें