Pushpa 2 की रिलीज डेट हुई पक्की, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी Allu Arjun की फिल्म

Pushpa 2 Allu Arjun Movie: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जिस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उसकी डेट मेकर्स ने लॉक कर दी है. जी हां…पुष्पा 2 (Pushpa 2) की रिलीज डेट आज ऑफिशियली अनाउंस कर दी गई है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Film) की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी. 

Pushpa 2 की रिलीज डेट ने बढ़ाई एक्साइटमेंट!

सोमवार 11 सितंबर की दोपहर को नेशनल अवार्ड विनर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Pushpa 2) की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया गया है. Pushpa 2 के नए पोस्टर में एक हाथ दिखाई दे रहा है, जो सोने के ब्रेसलेट और अलग-अलग रत्नों की अंगूठियों से सजा है. साथ ही सबसे छोटी उंगली पर रेड नेलपेंट लगा और उंगलियों पर खून के छींटे दिखाई दे रहे हैं. साथ ही पोस्टर को ध्यान से देखेंगे तो फिल्म की रिलीज डेट के पीछे अल्लू अर्जुन का आधा चेहरा दिखाई दे रहा है. पुष्पा 2 का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. h

15 अगस्त 2024 को इन फिल्मों से होगा पुष्पा का क्लैश!

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun New Movie) की फिल्म पुष्पा 2 का 15 अगस्त 2024 को कई फिल्मों से क्लैश होने वाला है. जिसमें पहली तो बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है. वहीं ऐसी खबरें हैं कि कमल हासन की इंडियन 2 भी उसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में अगर किसी भी फिल्म ने डेट्स आगे-पीछे नहीं खिसकाई तो बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से भयंकर क्लैश देखने को मिल सकता है


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें