Samsung ने हाल ही में Samsung Galaxy Z Flip5 और Z Galaxy Fold5 को लॉन्च किया है. फोन की काफी चर्चा थी और लोगों को फ्लिप 5 और फोल्ड 5 का इंतजार था. सैमसंग ने फोल्डेबल डिवाइसों के लिए रिकॉर्ड प्री-बुकिंग हासिल की. कंपनी ने रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक, पहले 28 घंटों में, भारत में 100,000 से अधिक उपभोक्ताओं ने गैलेक्सी Z फ्लिप5 और Z फोल्ड5 को प्री-बुक किया. दोनों ही फोन्स कई अपग्रेड्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Samsung Galaxy Z Flip5 और Galaxy Z Fold5 की पहली सेल कब है और इनकी कीमत कितनी रहने वाली है…
Samsung Galaxy Z Flip5 And Galaxy Z Fold5 First Sale
गैलेक्सी जेड फ्लिप4 और जेड फोल्ड4 की तुलना में सैमसंग को पहले 28 घंटों के दौरान गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और जेड फोल्ड5 के लिए 1.7 गुना (1.7 गुना) प्री-बुकिंग प्राप्त हुई. यह चीज बताती है कि लोग फोल्डेबल फोन की तरफ जाना चाह रहे हैं. भारत में, गैलेक्सी Z फ्लिप5 और Z फोल्ड5 के लिए प्री-बुकिंग 27 जुलाई, 2023 को शुरू हुई. डिवाइस 18 अगस्त, 2023 से बिक्री पर जाएंगे.
Samsung Galaxy Z Flip5 And Galaxy Z Fold5 Specs
Samsung Z Flip5 पॉकेट साइज का स्टाइलिश फोन है. फोन की आउटर स्क्रीन अब 3.78 गुना बड़ी है. इसमें अब कई काम हो सकते हैं. Samsung Z Fold5 बड़ी स्क्रीन के साथ आता है और यह अब तक का सबसे पतला, सबसे हल्का फोल्ड है. दोनों ही IPX8 सपोर्ट, एयरक्राफ्ट ग्रेड आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम और फ्लेक्स विंडो और बैक कवर दोनों पर लागू कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस हैं.
Samsung Galaxy Z Flip5 And Galaxy Z Fold5 Price and Availability
Samsung Z Flip5 की कीमत 99999 रुपये (8/256 जीबी) से शुरू होती है, जबकि Samsung Z Fold5 की कीमत 154999 रुपये (12/256 जीबी) है. Flip5 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 20000 रुपये का लाभ मिलेगा और गैलेक्सी Z फोल्ड5 की प्री-बुकिंग करने वालों को 23000 रुपये का लाभ मिलेगा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें