प्रज्ञा सिह के बयान को चुनावी मुद्दा बनायगी काग्रेस

भोपाल। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस में वार-पलटवार शुरु हो गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस तो इस मुद्दे को अब खंडवा उपचुनाव में भुनाने की तैयारी में है।वही बीजेपी ने भी बचाव की रणनीति बनाना शुरु कर दी है। दरअसल, भोपाल में एमवीएम कॉलेज में दशहरा कार्यक्रम के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी तो पशुओं से भी गए बीते हैं, ऐसे लोग विधायक बनने लायक नहीं है लेकिन विधायक बनते हैं। अपने को हिंदू कहते हैं लेकिन संवेदनाहीन होते हैं। शर्म आनी चाहिए ऐसे कांग्रेसियों को और शर्म आनी चाहिए ऐसे देशद्रोहियों को। इनके लिए भारत में जगह नहीं है। भारत में कोई रहेगा तो सिर्फ राष्ट्रभक्त रहेगा। राष्ट्र हिंदुओं के साथ है, राष्ट्रभक्त हिंदू होते हैं।इस पर कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा नाराज हो गए और बीच कार्यक्रम में से ही उठकर चले गए। हालांकि बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानें और नाराज होकर चले गए। इसके बाद से ही पूरी कांग्रेस हमलावर हो गई है और बीजेपी भी जमकर पलटवार कर रही है।कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा माँ नर्मदा एवं उनके भक्तों पर की गई अनर्गल टिप्पणी नर्मदा परिक्रमावासियों को कहा पापी। ये वही सांसद है जो कोरोना काल में जब जनता को जरूरत थी तो मदद तो दूर दिखाई तक नही दी। ये आतंकवाद की आरोपी हैं और मेडिकल के आधार पर जमानत पर है, फिर भी कबड्डी, ओर गरबा खेल रही है कोर्ट को संज्ञान लेते हुए इसकी जमानत कैंसिल करना चाहिए।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें