WTC: अपने बेडरूम की बालकनी से लाइव मैच का लुत्फ उठा रहीं Anushka Sharma, वायरल हुई ये फोटो

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच World Test Championship का फाइनल इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन दूसरे दिन खेल आराम से शुरू हुआ. लोगों की मुस्कान भी इसी के साथ लौट आई. टीम इंडिया को सपोर्ट उनके परिवार के सदस्यों से भी मिल रहा था.

अनुष्का शर्मा ने बालकनी से देखा मैच
टीम इंडिया को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से भी सपोर्ट मिला. अनुष्का मैदान में अपने बेडरूम की बालकनी से मैच देख रही थीं. अनुष्का ने इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इस फोटो के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, ‘बेडरूम बालकनी से टॉस होते हुए देख रहीं हूं.’

मैच शुरु होने की करी थी प्रार्थना
अनुष्का (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर कल एक दूसरी स्टोरी में एक फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा था. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बारिश चली जाओ और पांच दिनों के बाद ही आना.’ अनुष्का की तरह ही दुनियाभर के करोड़ों फैंस भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बारिश जल्द से जल्द रुक जाए और वे सभी इस बड़े मैच का आनंद ले सकें.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें