Cancelled Train: रेलवे ने बड़ी संख्या में कैंसिल की है ट्रेन, सफर करने से पहले जरूर चेक करें Status

नई दिल्ली: कोरोना का कहर जारी है. इसका असर हर सेक्टर में देखने को मिल रहा है. कोरोना संकट के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इनमें से कई ट्रेनें 15 मई से कैंसिल है, कुछ ट्रेनें 31 मई तक रद्द है. ऐसे में सफर करने से पहले इन ट्रेनों की सूची जांच लें ताकि किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़ें.

यहां देखें पूरी सूची
-05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
– सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी (01652) 14 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.
-अंबिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी (01266) 14 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी. 
-04155- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली ये ट्रेन 16 मई से रद्द रहेगी 
-02192 हरिद्वार जंक्शन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
– 02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल 15 मई से 31 मई तक रद्द
– 04625- लुधियाना-फिरोजपुर कैंट स्पेशल, 15 मई से रद्द
– 04630- लोहिया खास जं.-लुधियाना स्पेशल, 15 मई से रद्द
– 04514- दौलतपुर चौक-नंगल डैम स्पेशल, 15 मई से रद्द
-04503/04504 अम्बाला कैंट-लुधियाना जंक्शन/ कैंट अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द
-04659 अमृतसर जंक्शन-पठानकोट जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द
-04660 पठानकोट जंक्शन-अमृतसर जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द
-04632 फजिका जंक्शन-बठिण्डा जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द
-04631 बठिण्डा जंक्शन-फजिका जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द
-02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
-05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
-05206 जबलपुर-लखनऊ स्पेशल 14 मई से अगले आदेश तक रद्द
-02191 जबलपुर-हरिद्वार जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल 12 मई से अगले आदेश तक रद्द
05143- औड़िहार जं.-जौनपुर जं. स्पेशल, 14 मई से रद्द
– 05144- जौनपुर जं.-औड़िहार जं. स्पेशल, 14 मई से रद्द 
-02192 हरिद्वार जंक्शन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल 15 मई से 31 मई तक रद्द


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें