Covid-19: कोरोना की रफ्तार हुई थोड़ी कम, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1.61 लाख नए मामले

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1.61 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले सोमवार को देशभर में कोविड-19 के 168912 नए मामले दर्ज किए गए थे.

24 घंटे में 161736 लोग हुए संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 61 हजार 736 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 879 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 452 हो गई है और 1 लाख 71 हजार 58 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देशभर में 24 घंटे में बढ़े 63689 एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 97 हजार 168 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 63 हजार 689 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 1264698 एक्टिव केस मौजूद हैं.

सोमवार को आए थे 1.68 लाख नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के आंकड़े खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और पिछले तीन दिनों से रोजाना 1.5 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को 24 घंटे में देशभर में इस महामारी से 168912 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 904 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 152879 नए मामले दर्ज किए गए थे और 839 मरीजों की जान गई थी. वहीं शनिवार को 1 लाख 45 हजार 384 नए केस दर्ज हुए और 794 मौत हुई थी.

9.24 प्रतिशत पहुंच गई हैं एक्टिव मामलों की संख्या
पिछले 30 दिनों में देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या में तेजी से बढ़तरी हुई है और यह कुल मामलों के 9.24 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 से रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है और यह 89.51 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 फरवरी को 135926 पहुंच गई थी, जो कुल मामलों के 1.23 प्रतिशत थी.

देशभर में अब तक लगी 10.85 करोड़ वैक्सीन की डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 10 करोड़ 85 लाख 33 हजार 85 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (12 अप्रैल) देशभर में 25 करोड़ 92 लाख 7 हजार 108 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 14 लाख 122 टेस्ट सोमवार (12 अप्रैल) को किए गए थे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें