देश में Coronavirus के 72,330 नए मामले, संक्रमण से 459 लोगों की मौत

नई दिल्‍ली: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 72,330 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 459 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

24 घंटे में कोरोना के 72,330 नए मामले
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,382 कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 72,330 नए मामलों के साथ अब कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या देश में 1,22,21,665 हो गई है. वहीं अब तक 1,14,74,683 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 5,84,055है. वहीं अब तक 1,62,927 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. अब तक 6,51,17,89 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है.

पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,452 नए मामले
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,868 हो गई, वहीं संक्रमण के 2,452 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,39,734 हो गई. पंजाब सरकार ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 23,832 हो गई.

बुलेटिन के अनुसार, जालंधर में संक्रमण के सबसे अधिक 343 नए मामले सामने आए, लुधियाना में 328 , अमृतसर में 296 और मोहाली में 254 नए मामले सामने आए. संक्रमण से होशियारपुर में नौ, लुधियाना और पटियाला में आठ-आठ लोगों की मौत हुई. बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में 2,788 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,09,034 हो गई.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें