IND vs ENG 2nd ODI: Virat Kohli ने Hardik Pandya से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी?

पुणे: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया (Team India) को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों के आगे घुटने टेक दिए. इसके बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने छठे गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नहीं उतारा.

दूसरे वनडे में हार्दिक ने नहीं की बॉलिंग
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी20 सीरीज में बॉलिंग करवाई गई थी लेकिन कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी नहीं सौंपी. कोहली ने कहा कि आगे के बिजी शेड्यूल को देखते हुए इस ऑलराउंडर को फिट रखने के लिए यह फैसला किया गया.

कोहली ने बताई असली वजह
कोहली ने कहा, ‘हमें उनकी (हार्दिक) सही तरह से देखरेख करने की जरूरत है. यह जानना जरूरी है कि कहां हमें उनके कौन से कौशल की जरूरत है. टी20 में गेंदबाजी में उनका इस्तेमाल किया गया लेकिन वनडे में उनके कार्यभार को व्यवस्थित करना जरूरी है. हमें इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने हैं और इसलिए उनका फिट रहना हमारे लिए अहम है.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें