नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव (MCD By-Election) की मतगणना जारी है, जिसके लिए 28 फरवरी को वोट डाले गए थे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. तीनों पार्टियों ने कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच हुए चुनाव में अपनी-अपनी जीत का भरोसा जताया है, हालांकि शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई है.
दिल्ली नगर निगम उपचुनाव काउंटिंग (9:35 AM)
- कल्याणपुरी- आप 4732 वोट से आगे (6 राउंड)
- त्रिलोकपुरी- आप 3156 वोट से आगे (4 राउंड)
- चौहान बांगड़- कांग्रेस 7043 वोट से आगे (6 राउंड)
- शालीमार बाग- आप 1472 वोट से आगे (5 राउंड)
- रोहिणी सी- आप 2323 वोट से आगे (8 राउंड)
इन पांच सीटों पर हुए थे उपचुनाव
दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के तहत दो वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के तीन वार्ड के लिए उपचुनाव हुए हैं. दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर वार्ड में वोट डाले गए थे, जिसके लिए 26 उम्मीदवार मैदान में हैं.
2022 में होने वाले चुनाव का सेमीफाइनल
चुनाव निकाय ने बताया कि शालीमार बाग (उत्तर) महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी एससी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इन उपचुनाव को 2022 की शुरुआत में सभी 272 एमसीडी वार्ड (272 MCD Ward) में होने वाले चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है.
5 सीटों पर हुई थी 50.86 प्रतिशत वोटिंग
28 फरवरी को हुए मतदान में सबसे ज्यादा वोटिंग कल्याणपुरी वार्ड में हुई थी, जहां 59.19 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था. वहीं सबसे कम वोटिंग शालीमार बाग वार्ड में हुई थी, जहां सिर्फ 43.23 प्रतिशत वोट डाले गए थे. पांच सीटों पर उपचुनाव में 50.86 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें