मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, भोपाल समेत कई जिलों में बारिश होने से बढ़ी ठंड

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी समेत कई जिलों में बारिश होने के कारण मौसम ने करवट ले ली है. मौसम में ठंडक महसूस की गई. भोपाल में बारिश के कारण पारा 6.7 डिग्री तक लुढ़का. दिन और रात के तापमान में 1.7 डिग्री का अंतर दर्ज कियाा गया है.

बारिश का सिलसिला रुकते ही भोपाल में घना कोहरा छाया रहा. बड़ा तालाब समेत पूरे शहर कोहरे की आगोश में रहा. जिसके चलते विजिबिलिटी काफी कम रही, सड़कों पर चल रहे वाहनों की हेडलाइट जली नजर आईं.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जो अरब सागर से गुजरात होकर उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश तक बना हुआ है. इससे नमी मिलने के कारण ही प्रदेश में बारिश का सिलसिला चल रहा है.

ये भी पढ़ें-ग्वालियर में बड़ा सड़क हादसा, सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत, 4 घायल

रविवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ सकता है. जिससे हवा में नमी कम हो जाएगी और बादल छंटने लगेंगे. इसके साथ ही हवा का रुख उत्तरी होने लगेगा, जिससे रात के तापमान में गिरावट आने लगेगी और मौसम ठंडा होने लगेगा.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें