भोपाल: मध्य प्रदेश में कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. उच्च शिक्षा विभाग ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए लिया है. लेकिन छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए आज से टीवी पर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. छात्रों की क्लास न छूटे इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
सुबह 7 बजे से चल रही हैं कक्षाएं
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश में कॉलेजों की कक्षाएं 1 दिसंबर से सुबह 7 बजे से संचालित हो रही हैं. संबंधित विषय की पढ़ाई छात्र घर बैठे कर रहे हैं.
हर दिन चलेंगी दो विषयों की कक्षाएं
आदेश के मुताबिक कॉलेजों में हर दिन 2 विषयों की कक्षाएं संचालित की जाएंगी. जिसके लिए 1-1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक विषय का लेक्चर संबंधित विषय के प्रोफेसर ही देंगे.
जिनके पास नहीं हैं टीवी उनके लिए है खास इंतजाम
जिन छात्रों के घर में टीवी नहीं है, उनके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने खास इंतजाम किया है. आदेश के मुताबिक ऐसे छात्रों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर टीवी की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्हें व्हाट्सऐप आदि पर भी क्लासेज का रिकॉर्डेड वीडियो भेजा जा रहा है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें