नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार आज नए शिखर पर पहुंच गए, सेंसेक्स आज 200 अंकों की तेजी के साथ 42780 के ऊपर खुला, निफ्टी में भी 70 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई, ये भी 12500 के ऊपर खुला. बैंक निफ्टी 550 अंकों से ज्यादा मजबूती के साथ 28000 के ऊपर खुला है. हालांकि खुलसे के कुछ मिनटों बाद ही बाजार में हल्की सी मुनाफावसूली भी आई.
बाकी सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT इंडेक्स में जमकर मुनाफावसूली दिखी है, इसके अलावा FMCG और मेटल में भी हल्की सी कमजोरी है. ऑटो और रियल्टी में खरीदारी का माहौल है. निफ्टी ऊपरी स्तरों से 60 अंक फिसला है. फिलहाल निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी है बाकी 18 में बिकवाली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी है बाकी 10 में गिरावट है.
निफ्टी में बढ़ने वाले
HDFC, L&T, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स, ONGC, GAIL, HDFC बैंक, SBI, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट
निफ्टी में गिरने वाले
टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो, TCS, सिप्ला, डिवीज लैब, मारुति, नेस्ले, डॉ. रेड्डीज, भारती एयरटेल
बैंक शेयरों में जमकर खरीदारी
ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI, RBL बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक,
IT शेयरों की पिटाई
टेक महिंद्रा, कोफोर्ज, माइंडट्री, इंफोसिस, HCL टेक, नौकरी डॉट कॉम, TCS, विप्रो, L&T इंफोटेक, एम्फैसिस
फार्मा शेयरों में सुस्ती
सिप्ला, अरबिंदो फार्मा, बायोकॉन, कैडिला हेल्थ, डिविस लैब, एल्केम, ल्यूपिन
ऑटो शेयरों में खरीदारी
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें