वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम (US President Election Result 2020) आ गए हैं. डेमोक्रेटिक जो बाइडेन (Joe Biden) ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज कर ली है. भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को जीत की बधाई दे दी है. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुनाव नतीजों को मानने को तैयार ही नहीं हैं. ट्रंप ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
ट्रंप मानने को तैयार नहीं
डोनाल्ड ट्रंप अभी भी जीत का दावा कर रहे हैं. ट्रंप ने ट्वीट किया है, ‘मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं, यह चुनाव मैंने जीता है. सबसे बुरी बात यह हुई कि पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम देखने की इजाजत नहीं दी गई. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.’
ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘7 करोड़ 10 लाख लीगल वोट. अमेरिकी इतिहास में मौजूदा राष्ट्रपति को मिलने वाला सबसे अधिक वोट है!’
अदालत ने खारिज किया आरोप
ट्रंप की पार्टी इन आरोपों का बड़ा आधार मेल इन बैलेट्स को बना रही है. रिपब्लिकन आरोप लगा रहे हैं कि बड़ी संख्या में मेल इन बैलेट्स निर्धारित समय रात 8 बजे के बाद आए, तब तक वोटिंग खत्म हो चुकी थी. ट्रंप ने इन मतों की गिनती न की जाने की मांग की. हांलाकि पेंसिलवानिया की एक अदालत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें