IPL 2020: सुपर ओवर में RCB की जीत पर अनुष्का शर्मा ने ऐसे दिया रिएक्शन

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आरसीबी (RCB) की जीत पर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ऐसा रिएक्शन दिया है जो सुर्खियों में है. गौरतलब है कि दुबई में खेला गया ये कांटेदार मुकाबला टाई हो गया और सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ जिसमें विराट की टीम ने बाजी मार ली.

इस जीत को लेकर अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है ‘वाह! एक प्रेग्नेंट लेडी के लिए कुछ ज्यादा ही रोमांचक मै. क्या टीम है ये.’ इसके साथ ही उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई है. अनुष्का का ये मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.

दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसबी ने 20 ओवर में 3 विकेट 201 रन बनाए. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन ईशान किशन और किरोन पोलार्ड ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को टाई कर दिया. सुपर ओवर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आरसीबी को जीत दिला दी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें