नई दिल्ली: पाकिस्तान ने हमेशा की तरह इस बार संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) के वार्षिक अधिवेशन में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने पहले आरएसएस और फिर कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत पर हमले किए. पाकिस्तान के इस विषवमन के बाद आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन को संबोधित कर उसे आइना दिखाएंगे.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का संबोधन भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस संबोधन में पीएम मोदी भारत की बात रखेंगे. माना जा रहा है कि हर बार की तरह पीएम मोदी इस बार भी इमरान खान और पाकिस्तान का नाम लेने से परहेज करेंगे और आतंकवाद पर उसे जबरदस्त तरीके से घेरेंगे.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें