भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत जानकारी अपलोड करने वाले आरोपी डॉक्टर राजन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीएम शिवराज सिंह जब कोरोना का इलाज चिरायु अस्पताल में करा रहे थे, उसी समय राजन ने सीएम की जान को खतरा बताया था और उनके खिलाफ भ्रामक जानकारी फैलाने का एक वीडियो भी जारी किया था. जिसके बाद सीएम की शिकायत पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की गई थी.
राजन पर धोखाधड़ी के कई मामले इससे पहले भी दर्ज चुके हैं और पिछले कई दिनों से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत वह जेल में बंद था. जब गुरुवार को उसकी जमानत हुई तो पुलिस ने जेल से ही उसे अभिरक्षा में ले लिया और थाने लाकर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया.
फर्जी डिग्री और दस्तावेजों का है मास्टरमाइंड
राजन फर्जी डिग्री और दस्तावेजों का मास्टरमाइंड है. कई मामलों में पुलिस उसके घर से विभिन्न संगठनों और संस्थाओं में बड़े पद का फर्जी दस्तावेज भी बरामद कर चुकी है. इसके अलावा वह खुद को राष्टपति वीरता पुरस्कार पाना भी बताता है.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें