नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच आपके प्रोविडेंट फंड खाते में जमा होने वाला पैसा भी प्रभावित हुआ है. कोरोना वायरस महामारी के बीच अगर आपने अपना खाता चेक नहीं किया है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. PF खाते का बैलेंस जानना बेहद आसान है. आप अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं. यही नहीं आप वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए भी खाते की जानकारी ले सकते हैं. आज हम आपको बता रहे है पीएफ चेक करने के तीन आसान तरीके…
ऐसे चेक करें ईपीएफ बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन
1. EPFO ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ईपीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है. E-Passbook का लिंक आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं हिस्से में मिल जाएगा.
2. इसके बाद व्यक्ति को यूएएन नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा.
3. वेबसाइट पर यूएएन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद आपको व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करना होगा और वहां आपको बैलेंस पता चल जाएगा.
अगर आपकी कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्टा है तो आपको बैलेंस डिटेल नहीं मिलेगा. आपको अपनी कंपनी से इसके लिए संपर्क करना होगा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें