लगातार छठे दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में 803 की मौत

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52,050 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक कुल 18,55,745 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 12,30,509 तक पहुंच गई है. आज लगातार छठे दिन देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

देशभर में कोरोना से अब तक 38,938 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 803 लोगों की मौत हुई है. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 66.30 प्रतिशत हो गया है जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.86 प्रतिशत हुआ. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 संबंधी दो करोड़ से अधिक जांच की हैं जो एक ‘महत्ववपूर्ण उपलब्धि’ है. संक्रमित लोगों का समय पर पता लगाने और उन्हें समय रहते क्वारंटाइन में भेजने और जल्द उपचार शुरू करने की महत्वपूर्ण रणनीति के तहत इस कवायद को अंजाम दिया गया.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि दो अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को हुई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,81,027 नमूनों की जांच के साथ ही प्रति 10 लाख (टीपीएम) आबादी पर जांच की संख्या बढ़कर 14,640 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार देश के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रति 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय औसत से अधिक जांच की हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक और पंजाब भी शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में भारत ने अब तक कोविड-19 संबंधी 2,02,02,858 जांच की हैं.’ देश में अब 1,348 टेस्टिंग लैब हैं, जिनमें 914 सरकारी और 434 निजी हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें