MP:कोविड सेंटर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही मामले की जांच

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने एक कोविड सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ये घटना कोतवाली थाने के महोबा रोड़ पर स्थित शासकीय उत्कर्ष सीनियर छात्रावास की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को फांसी से उतारा गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक 3 दिन पहले ही कोविड सेंटर में भर्ती हुआ था. फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

हालांकि ये घटना प्रशासन की लापरवाही बयान कर रही है. आपको बता दें कि 25 जुलाई को भी छतरपुर से पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई थी. जहां एक युवक ने कंटेनमेंट एरिया में बैरिकेड्स के पास लगे टेंट के पाइप पर लटककर आत्महत्या की थी.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें