‘सूरमा भोपाली’ से ‘मच्छर सिंह’ तक, यादगार हैं जगदीप के ये 10 किरदार

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली के किरदार से मशहूर हुए जगदीप (Jagdeep) अब हमारे बीच नहीं रहे. बुधवार को उनका निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. जगदीप ने अपना करियर 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से शुरू किया था. 29 मार्च 1939 में अमृतसर में जन्मे सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 1975 आई रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ से उन्हें विशेष पहचान मिली.

अपने किरदार से लोगों को प्रभावित करने वाले जगदीप को लोग उनके रियल नाम से नहीं बल्कि रील नाम से ही जानते थे. उन्होंने ‘पुराना मंदिर’ में मच्‍छर, ‘अंदाज अपना-अपना’ में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया. उनके परिवार में बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं. जावेद अभिनेता और डांसर के तौर पर ख्यात हैं. जगदीप ने सिर्फ ‘सूरमा भोपाली’ ही नहीं बल्कि और भी कई किरदारों से लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं, तो आइए आज आपको हम बताते हैं उनके 10 किरदार यादगार के बारे में…

साल: 1953
फिल्म: दो बीघा जमीन
किरदार का नाम: लालू उस्ताद

साल:1954
फिल्म: आर पार
किरदार का नाम: इलाइची

साल: 1957
फिल्म: हम पंछी एक डाल के
किरदार का नाम: महमूद

साल: 1975
फिल्म: शोले
किरदार का नाम: सूरमा भोपाली

साल: 1984
फिल्म: पुराना मंदिर
किरदार का नाम: मच्छर सिंह

साल: 1988
फिल्म: सूरमा भोपाली
किरदार का नाम: सूरमा भोपाली


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें