ग्वालियर में बढ़ते कोरोना मरीजों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, महज 4 दिनों में आए 250 केस

ग्वालियर: ग्वालियर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई. जिला प्रशासन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 4 दिनों में 250 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं शुरुआत के 103 दिनों में सिर्फ 276 केस ही आए थे.

आकड़ों के मुताबिक पहले 276 मरीज 15,499 सैंपल्स टेस्टिंग के बाद मिले थे. लेकिन अब इतने ही मरीज सिर्फ 3650 लोगों की जांच में ही मिल जा रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की वजह से ग्वालियर जिला प्रशासन ने भिंड और मुरैना की सीमाओं को भी सील कर दिया है. साथ दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में भी बदलाव कर दिया है. नए आदेश के मुताबिक जिले में अब दुकानें सिर्फ दोपहर 2 बजे तक ही खुलती हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन लोगों से बिना काम के बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहा है. वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी जा रही है.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें