IPL 2010: जब महेंद्र सिंह धोनी ने दी थी सचिन तेंदुलकर को मात, CSK बना था चैंपियन

 
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बने (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : ​इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2018) की शुरुआत 7 अप्रैल से हो रही है.  के 11वें संस्करण का पहला मैच दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 51 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नमेंट में कुल 48 मैच रात को 8 बजे शुरू होंगे वहीं 12 मैच दिन में 4 बजे खेले जाएंगे. किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर आईपीएल की सभी टीमें अपने-अपने घरेलू मैदानों पर होम मैच खेलेंगी. किंग्स इलेवन पंजाब के दो होम वेन्यू होंगे. पंजाब की टीम अपने 3 घरेलू मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगी और आखिर के 4 मैच ये फ्रेंचाइजी मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेलेगी. आपको बता दें आईपीएल के 11वें सीजन का पहला क्वालिफायर और फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा वहीं दूसरे क्वालिफायर और एलिमिनेटर के वेन्यू पर फैसला होना अभी बाकी है.

आईपीएल का तीसरा सीजन 2010 में खेला गया. 12 मार्च से 25 अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियंस बना था. के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सचिन तेंदुलकर की मुंबई इंडियंस (MI) को 22 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता. इस साल आईपीएल के पांच नए वेन्यूज भी प्रमुख रहे. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टूर्नामेंट का ‘फेयर प्ले अवॉर्ड’ भी जीता.

 


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें