नई दिल्ली:mpके सागर जिला स्थित हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में कार्रवाई करते हुए आउटसोर्सिंग केयरटेकर इंदू को हटा दिया गया है. पीड़ित छात्राएं अपनी शिकायत लेकर जब कुलपति आर पी तिवारी के पास पहुंचीं तो वे भी हैरान हो गए और उन्होंने उनसे माफी मांगी. साथ ही मामले में जांच करवाने का आश्वासन भी दिया. कुलपति ने कहा कि यदि हॉस्टल वार्डन मामले में दोषी पाई जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया से बात करते हुए हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी के कुलपति आर पी तिवारी ने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदाजनक है. उन्होंने कहा कि छात्राएं जब मेरे पास आईं तो मैंने उन्हें कहा कि वे मेरी बेटी जैसी हैं. मैंने उनसे माफी भी मांगी. मैंने उन्हें मामले में जांच और कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है. यदि जांच में वार्डन दोषी पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें