सांपों की सुरक्षा के लिए वन विहार में डब्लूडब्लूएफ

सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
सांपों की सुरक्षा को लेकर वन विहार नेशनल पार्क में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में सांपों के पिट में सुरक्षा के साथ खाने की जानकारी देने के लिए डब्लूडब्लूएफ के अधिकारियों ने वन विहार के अधिकारियों के साथ बैठक की ।
इस बैठक में सांपों को मौसम के अनुरूप भोजन और इलाज दिए जाने के बारे में चर्चा की गई।कार्यशाला में डब्लूडब्लूएफ अधिकारियों ने वन विहार के अधिकारियों को बताया कि विषधर सरिसर्पो की पहचान करना, उनका चरित्र , जहर व परिमान जाना जाए, किस तरह के सांप के काटने पर उसका किस तरह से उपचार किया जाए, सांप को किस प्रकार सुरक्षित पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोडऩा , संरक्षण करना जैसे आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। वन विहार डायरेक्टर समीता राजौरा ने बताया कि सांपों के हैबिटेट के बारे में डब्लूडब्लूएफ के अधिकारियों ने जानकारी दी है । उन्होंने वन विहार में रखे गए सांपों के बारे में जानकारी ली।


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें