कोलकाता : अंडर-19 वर्ल्डकप की जीत अभी भी शुभमन गिल के जेहन में ताजा है, लेकिन अब शुभमन उससे और आगे जाने की कोशिश में हैं और इसके लिए वह दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बताए रास्ते पर चलना चाहते हैं. द्रविड़ भारत की अंडर-19 टीम के मुख्य कोच हैं. शुभमन के मुताबिक, राहुल ने उनसे कहा है कि अब तैयारी मानसिक तौर पर करना है और हर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना है. 18 साल के शुभमन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने को तैयार हैं.
बकौल शुभमन, “हम सभी उनसे बात करते थे. टूर्नामेंट के बाद जब हम सभी खिलाड़ी अलग हो रहे थे, तब उन्होंने हमसे बात की थी. उन्होंने हर किसी से निजी तौर पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि यहां अब हमें मानसिक तौर पर और तैयारी करनी होगी. जब आप उच्च स्तर पर जाते हैं तो थोड़ा अंतर होता है और यह सबसे ज्यादा दिमाग में होता है. अब यह मानसिक खेल की बात है. द्रविड़ सर ने हमसे कहा था कि हर किसी के पास योग्यता होती है, लेकिन आप किस तरह से अपने आप को बड़े मंच के लिए मानसिक तौर पर तैयार करते हैं, इस बात पर काफी कुछ निर्भर करता है.”
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें