गंजबासौदा| मंगलवार को सुभद्रा शर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर 21 दिवसीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। कॉलेज में विवेकानदं कॅरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में स्नातक अंतिम वर्ष की 30 छात्राओं को फंडामेंटल ऑफ कम्प्यूटर, एमएस ऑफिस, वर्ड एक्सेल, पॉवर पाइंट व इंटरनेट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को प्रमाण पत्र बांटे गए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. इंदीवर जैन ने बताया कि वर्तमान समय में कम्प्यूटर की उपयोगिता बढ़ती जा रही है। प्रत्येक क्षेत्र में कम्प्यूटर का उपयोग किया जा रहा है। इसी के चलते छात्राओं को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई ताकि वह कम्प्यूटर के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सके। इस मौके पर जीएल मालवीय सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें