PNB घोटाला : मेहुल चोकसी का CBI को लेटर, कहा- ‘मैं बहाना नहीं बना रहा हूं’

नई दिल्ली : आभूषण कारोबारी और गीतांजलि जेम्स के मालिक  घोटाले में सीबीआई की जांच में शामिल होने से एक बार फिर इनकार किया है. चोकसी ने इस बारे में सीबीआई को एक और पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए भारत आने से इनकार किया है. चोकसी ने दावा किया है कि ‘बेबुनियाद’ आरोपों के कारण उसका कारोबार ‘अचानक बंद’ हो गया और उसे एवं उसके परिवार को पूर्व सहयोगियों से ‘धमकियां’ मिल रही हैं. जांच एजेंसी सीबीआई को लिखे 16 मार्च के पत्र में चोकसी ने अपनी चिकित्सा स्थिति, पासपोर्ट रद्द होने और मीडिया में हो रहे हल्ले का भी जिक्र किया है.

मेरा पासपोर्ट अभी भी रद्द है
जांच अधिकारी को लिखे पत्र में चोकसी ने कहा, ‘… आज तक क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने मुझसे संपर्क नहीं किया और मेरा पासपोर्ट अभी भी रद्द है. मैं आपके कार्यालय को आश्वस्त करता हूं कि मैं भारत नहीं आने का कोई भी बहाना नहीं बना रहा हूं.’ गौरतलब है कि सीबीआई ने मामले में जुड़े पहली प्राथमिकी के संबंध में चोकसी को पेश होने के लिए कहा था, जिसमें चोकसी के साथ उसके भांजे नीरव मोदी, एमी मोदी, निशाल मोदी को भी आरोपी बनाया गया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें