(फाइल फोटो साभार – dna)
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने इराक में आईएसआईएस की ओर से अगवा किए गए 39 भारतीय नागरिकों के मारे जाने पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि यह त्रासदी खूंखार आतंकवादी संगठन की‘‘ बर्बरता एवं क्रूरता’’ का एक और उदाहरण है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को नई दिल्ली में संसद में बयान जारी कर 39 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की जानकारी दी।
इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि जेन क्यूबिस ने कहा, ‘‘ मैं आज इस घोषणा से काफी दुखी हूं कि जिन 39 भारतीय नागरिकों को इराक में अब पराजित हो चुके इस्लामिक स्टेट के तत्वों ने अगवा किया था अब उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई है।’’
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें