सच प्रतिनिधि ॥ भोपाल
नगर निगम द्वारा सम्पत्तिकर एवं जलदर की अदायगी न करने वालों के विरूद्ध निगम द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन-7 के अमले ने गैमन इंडिया परिसर में 2 व मालवीय नगर क्षेत्र में 1 दुकान में तालाबंदी की कार्यवाही की। निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका दास द्वारा सम्पत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार सहित अन्य कर, शुल्कों की वसूली हेतु प्रभावी कार्यवाही करने और करों की अदायगी न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन-7 के अमले ने वार्ड-31 के अंतर्गत लिंक रोड नंबर-1 स्थित गैमन इंडिया परिसर में दुकान-एस.बी. 111 की भवन स्वामी श्रीमती संध्या मनसानी द्वारा सम्पत्तिकर की राशि 61 हजार 960 रुपये का भुगतान न करने पर उक्त दुकान में तालाबंदी की साथ ही इसी परिसर में दुकान-एस.बी. 102 के भवन स्वामी अनिल तेजवानी द्वारा बकाया कर की राशि 40 हजार 921 रुपये का भुगतान न होने की दशा में दुकान की तालाबंदी की गई। इसी प्रकार मालवीय नगर स्थित सुभाग सिटी काम्पलेक्स में श्री बादामी जैन पर बकाया सम्पत्तिकर की राशि 29 हजार 431 रुपये का भुगतान न होने पर श्री जैन की दुकान कुर्क करने की कार्यवाही की।
यह कार्यवाही जोनल अधिकारी जोन-7 अर्जुन मेघानी के निर्देशन में जोन-7 व वार्ड-31 के राजस्व अमले द्वारा की गई। उपरोक्त कार्यवाही से पूर्व निगम द्वारा बकायादारों को विधिवत नोटिस आदि भी जारी किए गए थे परंतु बकायादारों द्वारा करों की राशि का भुगतान नहीं किए जाने के परिणामस्वरूप उक्त कार्यवाही की गई।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें