ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद केसी राव ने कहा था कि संघीय मोर्चा गठित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. (फोटो साभारः ANI)
नई दिल्ली : के बाद सियासत एक बार फिर गर्मा गई है. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद बीजेपी नेता कृष्ण सागर राव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केसी राव का कोलकाता दौरा कोई सरकारी दौरा नहीं था. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए राव ने कहा, ‘यह मुलाकात एक राष्ट्रीय मोर्चे के हुई थी, जिसकी योजना केसी तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वही नेता हैं जो सरकारी पैसों पर विज्ञापन करके अपना कद बढ़ाने की कोशिश करते हैं.’
केसी राव पर नहीं करता है कोई विश्वासः कृष्ण सागर
कृष्ण सागर ने कहा ‘केसी राव पश्चिम बंगाल तक जाते हैं और ममता बनर्जी से इस बात की सिफारिश करते हैं कि यूपीए के खिलाफ एक मोर्चा तैयार किया जाए, लेकिन वह इस बात को भूल जाते हैं कि राष्ट्रीय मोर्च में उसका कोई स्थान नहीं है क्योंकि उन पर कोई भरोसा ही नहीं करता है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें