नौसेना की महिला नौकायन टीम केपटाउन से भारत वापसी के लिए रवाना

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 सितंबर2017 को गोवा से आईएनएसवी तरिणी को रवाना किया था. (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः भारतीय नौसेना के महिला कर्मियों की नौकायन टीम नाविक सागर परिक्रमा कर भारत वापसी के लिए बुधवार दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से रवाना हो गई. यह नौकायन टीम करीब छह महीने पहले पूरी दुनिया का चक्कर लगाने की ऐतिहासिक यात्रा पर निकली थी. भारतीय नौसेना के मुताबिक, महिलाओं की टीम की ओर से दुनिया का चक्कर लगाने के मिशन पर निकली यह पहली भारतीय यात्रा थी. नौसेना ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय नौसेना नौकायन पोत (आईएनएसवी) तारिणी दुनिया का चक्कर लगाने के अंतिम चरण के तहत बुधवार को केपटाउन से गोवा के लिए रवाना हुआ. भारतीय उच्चायुक्त रुचिरा कम्बोज की ओर से पोत को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.’’

यात्रा के चौथे चरण के पूरा होने के बाद आईएनएसवी तारिणी दो मार्च को केपटाउन पहुंचा था.पोत की कैप्टन लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी हैं और इसके चालक दल में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जमवाल, पी स्‍वाति और लेफ्टिनेंट एस विजया देवी, वी. ऐश्वर्य और पायल गुप्‍ता शामिल हैं.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें