भोपालः भोपाल रेलवे स्टेशन इलाके में 12 साल की लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में स्थानीय अदालत ने छह लोगों को आजीवन कारावास (मृत्यु होने तक) की सजा सुनाई है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर कुछ महीनों से भीख मांग कर गुजारा करने वाली एक लड़की के साथ 6 दरिंदों ने रेलवे स्टेशन के पास ही एक पुराने मकान में कथित रूप से दुष्कर्म की थी, जिससे वह गर्भवती हो गई थी. चार महीने की गर्भवती पाये जाने के बाद पीड़ित बच्ची का भोपाल के एक सरकारी अस्पताल में पिछले साल नवंबर में गर्भपात कराया गया था.
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने बुधवार (14 मार्च) एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय भोपाल की विशेष न्यायाधीश सविता दुबे ने 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में सभी छह आरोपियों को आजीवन कारावास (मृत्यु होने तक) एवं 1.20 लाख रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनायी है.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें