नई दिल्ली: मंगलवार को जोधपुर में शूटिंग के दौरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, हालांकि फिलहाल वे ठीक हैं. तबीयत बिगड़ जाने को लेकर बुधवार अल-सुबह अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट किया है. अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘ कुछ कष्ट बढ़ा. डॉक्टर को बुलाना पड़ा; इलाज प्रबल, स्वस्थ हुए नवल, चलो इसी बहाने अपनों का पता तो चला.’ जोधपुर में अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान अचानक से उनके पेट में दर्द की शिकायत हुई थी.
मुंबई से जोधपुर पहुंचे उनके डॉक्टर
तबीयत बिगड़ते ही शूटिंग रोक दी गई. उनके डॉक्टर्स को सीधा मुंबई से जोधपुर उनके पास ले जाया गया. अमिताभ के डॉक्टर को मुंबई से चार्टर विमान से जोधपुर बुलाया गया. तबीयत बिगड़ने की जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद ब्लॉग के जरिए दी थी.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें