नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार द्वारा गठित एक समिति ने पिछले साल कर्नाटक के लिए पृथक झंडे की सिफारिश की थी. इसे मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. यदि कर्नाटक को राज्य के झंडे की मंजूरी मिल जाती है तो वो अकेला ऐसा प्रदेश नहीं होगा जिसका अपना अलग झंडा होगा. भारत में पहले से एक राज्य है, जिसके पास खुद का अलग झंडा है.
इस राज्य के पास है अलग झंडा
भारत का राज्य इकलौता ऐसा राज्य है जिसके पास अपना अलग झंडा है. प्रदेश में भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ ही राज्य का झंडा भी फहराया जाता है.
ऐसा दिखता है जम्मू-कश्मीर का झंडा
जम्मू-कश्मीर के झंडे की गहरी लाल पृष्ठभूमि श्रम की परिचायक है. इसके ऊपर बना हल कृषि को दर्शाता है. झंडे पर सफेद रंग की तीन सीधी धारियां बनी हुई हैं. ये धारियां राज्य के तीन भूभागों, जम्मू, कश्मीर घाटी और लद्दाख का प्रतिनिधित्व करती हैं.

facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें