होली का मौसम है और हर किसी की होली से जुड़ी खट्टी-मीठी यादें होती हैं। टेलीविजन सीरियल पृथ्वी वल्लभ में मृणाल की भूमिका निभाने वाली सोनारिका भदौरिया ने भी होली से जुड़ी कुछ अपनी यादें शेयर कीं और बताया कि बचपन में वे किस तरह से होली खेलती थीं। लेकिन वक्त के साथ त्योहार और उसके मायने बदल गए, और एक ऐसा समय भी आया कि उन्होंने होली सेलिब्रेशन बंद कर दिया। पृथ्वी वल्लभ में मृणाल का उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है। होली रंगों का त्योहार और हर किसी के अनुभव अपने अलग तरह के रंग समेटे रहते हैं।
होली के अपने अनुभव के बारे में सोनारिका भदौरिया कहती हैं, जब मैं छोटी बच्ची थी, तो मुझे खेलना बहुत पसंद था और हमारी होली ऑर्गेनिक होती थी। मेरी मम्मी को चंदन से खेलने की आदत थी और वह फूलों को पीसकर रंग बनाती थीं। जब मैं बड़ी हुई, तो मैंने यह त्योहार मनाना बंद कर दिया क्योंकि मैंने पाया कि होली महिलाओं के प्रति अश्लीलता और फूहड़ता दिखाने का मौका बन गई है। मैंने आखिरी बार होली 9 या 10 साल की उम्र में खेली थी। हम होली के दौरान शूटिंग करते रहेंगे इसलिए मैंने चंदन लगाने और अपने को-स्टार्स के साथ सेलिब्रेट करने की योजना बनाई है। मुझे होलिका दहन का विचार भी बहुत पसंद है, यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। पृथ्वी वल्लभ सीरियल में सोनारिका खतरनाक अंदाज में नजर आ रही हैं और वे पृथ्वी से बदला लेने के फिराक हैं। इस सीरियल में उनका अंदाज और एक्टिंग दोनों ही पसंद किए जा रहे हैं।
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें