MP: रुपए दोगुने करने के नाम पर 126 लोगों से करोड़ों की ठगी, दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज |   

लोगों को फर्जी लेटर पैड पर अनुबंध बनाकर देते थे ठग. (प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल. मध्य प्रदेश के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में रुपए दोगुने करने के नाम पर 126 लोगों के साथ दो भाइयों ने करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी की है. पुलिस ने लोगों की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांनाबाद निवासी आफताब खान और इकबाल उर्फ गुड्डू खान दोनों भाई हैं. इनका ऑयल एवं ब्लॉक पिस्टन का व्यापार है. 2013 में दोनों भाइयों ने शहर के लोगों से खुद की कंपनी में रुपए लगाने के लिए संपर्क किया. पहले तो इन्होंने लोगों को रुपए दिए, लेकिन जब ज्यादा लोग आने लगे तो सबके रुपए हड़प लिए.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें