जयपुर में आज से DG-IG कांफ्रेंस, पीएम मोदी और अमित शाह भी करेंगे शिरकत

देश के पुलिस महकमे के लिए आज बड़ा खास दिन है. क्योंकि राजस्थान की राजधानी जयपुर में देशभर के पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक होने जा रही है. इस वजह से आज से तीन दिन तक जयपुर हाई अलर्ट पर है. पीएम मोदी (PM Modi) आज शाम जयपुर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री 6 जनवरी को डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इस वीवीआईपी जमावड़े के लिए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

NSA की अध्यक्षता में आयोजन

इस सम्मेलन में सभी राज्यों के डीजी और आईजी शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही 8 केंद्र शासित प्रदेशों के आईजी पुलिस भी यहां मौजूद हैं. इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा पर मंथन करने के साथ-साथ नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के रोड मैप पर भी चर्चा की होगी.  पुलिस के आलाअधिकारियों के मुताबिक पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस महानिरीक्षक (IGP) रैंक के करीब 250 टॉप अफसर इस महामंथन में शामिल होंगे. वहीं करीब 200 से ज्यादा पुलिस अफसर इस आयोजन से ऑनलाइन जुड़ेंगे.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें