बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, PM मोदी बोले- विपक्ष ने हमेशा के लिए विपक्ष में बैठने का मन बना लिया है

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. संसद की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों में सांसदों के निलंबन पर बहस हो सकती है. इसको लेकर दोनों सदनों में हंगामें के आसार हैं. इसके अलावा लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर भी विपक्ष हंगामा कर सकता है. बता दें कि शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के बाद 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसदों समेत कुल 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया. 30 सांसदों को शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया है, जबकि स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने वाले कांग्रेस के 3 सांसदों की सदस्यता बहाली पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी. लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी हंगामे के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों के 45 सांसदों को निलंबित कर दिया. इनमें से 34 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया, जबकि 11 सांसदों की सदस्यता पर फैसला प्रिविलेज कमेटी लेगी. इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसदों निलंबित किया गया था, जबकि राज्यसभा से डेरेक ओ’ब्रायन को भी सस्पेंड किया गया था.


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें