जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- ‘मेरी हाइट तो छह फीट थी, पत्नी के सामने झुकते-झुकते हो गई कम’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी जाहिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को सोमवार को भी मिला, जब वो हरियाणा दौरे पर गए थे. धनखड़ कुरूक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए हरियाणा पहुंचे थे. जगदीप धनखड़ ने खाप पंचायत के नेताओं के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल साझा किए. इस दौरान हरियाणवी में उनकी कुछ मजेदार बातें भी सामने आईं. उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी के साथ अंबाला पहुंचे और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की मौजूदगी में विभिन्न खाप नेताओं से मुलाकात की.

हरियाणा में दिखी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की हाजिर जवाबी

जब झज्जाराम चहल ने खुद को हरियाणा की चहल खाप का ‘वाइस प्रेसिडेंट’ बताते हुए अपना परिचय दिया. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोकते हुए कहा, ‘रुकिए. एक वाइस प्रेसिडेंट, दूसरे वाइस प्रेसिडेंट से मिल रहा है.’ इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.  जींद जिले के एक अन्य खाप नेता बलबीर सिंह चहल ने जब जगदीप धनखड़ को बताया कि वह बड़ौदा गांव के रहने वाले हैं, तब धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘इनका गोत्र बड़ौदा है.’

पत्नी के सामने झुकते-झुकते हाइट हो गई कम: धनखड़

जब जगदीप धनखड़ नरवाल खाप के प्रमुख भलेराम नरवाल से मिले, तो उन्होंने उनसे पूछा, ‘आपकी लंबाई क्या है?’ इस पर भालेराम ने जवाब दिया, ‘छह फुट दो इंच.’ तब जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा, उनकी लंबाई भी छह फुट है, लेकिन पत्नी के सामने झुकते-झुकते कम हो गई.’


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें