क्या है प्रभास की सालार की कहानी? डायरेक्टर ने खुद खोला राज, KGF से कनेक्शन पर उठा पर्दा

प्रभास स्टारर सालार साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. और हो भी क्यों ना आखिरकार इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास हैं और इसका निर्देशन केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने किया है. जब से फिल्म का टीजर शेयर किया गया है, तब से फैन्स इस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं. सालार इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी को लेकर निर्देशक ने बड़ा खुलासा किया है.

हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में प्रशांत नील ने साझा किया कि कि सालार का ट्रेलर 1 दिसंबर को जारी किया जाएगा. उन्होंने आगामी फिल्म की कहानी के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सालार दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंततः कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं.

दो दोस्तों की कहानी है सालार
प्रशांत नील ने कहा, ”सालार दो दोस्तों की कहानी है, जो सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. दोस्ती सालार की मूल भावना है. हम सालार: पार्ट वन: सीज फायर में आधी कहानी बता रहे हैं. दोस्तों के इस सफर को हम दो फिल्मों के जरिए दिखाने जा रहे हैं. दर्शकों को सालार ट्रेलर में उस दुनिया की झलक मिलेगी, जो हमने बनाई है. यह 1 दिसंबर को रिलीज होगा.”

दो दोस्तों की कहानी है सालार
प्रशांत नील ने कहा, ”सालार दो दोस्तों की कहानी है, जो सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं. दोस्ती सालार की मूल भावना है. हम सालार: पार्ट वन: सीज फायर में आधी कहानी बता रहे हैं. दोस्तों के इस सफर को हम दो फिल्मों के जरिए दिखाने जा रहे हैं. दर्शकों को सालार ट्रेलर में उस दुनिया की झलक मिलेगी, जो हमने बनाई है. यह 1 दिसंबर को रिलीज होगा.”

सालार और केजीएफ दो अलग कहानियां
प्रशांत ने कहा, ”दोनों अलग-अलग कहानियां हैं. कहानी कहने की अलग-अलग शैली के साथ अलग-अलग भावनाएं हैं. दर्शकों को सालार से एक और केजीएफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. सालार की अपनी एक दुनिया है, इसकी अपनी भावनाएं और चरित्र हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग सालार को उस कहानी के लिए देखेंगे, जो यह दिखाती करती है. हमने पहले सीन से ही सालार का टोन सेट कर दिया है.”


facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें