MP Election 2023 madhya bharat Voting: मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग खत्म हुई है. जनता ने नेताओं की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कर दी है. मध्यप्रदेश में 76.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि मध्य भारत क्षेत्र की बात की जाए तो 79.36 प्रतिशत वोटिंग हुई है. मतदाताओं की बंपर वोटिंग ने नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी है. आईये जानते हैं, मध्य भारत के आठ जिलों की 36 विधानसभा सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ है.
भोपाल 7 सीट पर कितना मतदान – 66.00%
भोपाल उत्तर – 67.80%
भोपाल दक्षिण – 58.20%
भोपाल मध्य – 60.10%
गोविंदपुरा – 63.03%
हूजूर – 70.02%
बैरसिया – 78.72%
नरेला – 64.14%
सीहोर की 4 सीट पर कितना हुआ मतदान -81.54%
बुधनी – 81.59%
सीहोर – 78.83%
इच्छावर – 83.27%
आष्टा – 82.27%
राजगढ़ की 5 सीट पर कितना मतदान – 84.29%
राजगढ़ – 83.24%
ब्यावरा – 84.00%
नरसिंहगढ़ – 83.25%
खिलचीपुर – 86.65%
सारंगपुर – 84.36%
रायसेन की 4 सीट पर कितना मतदान – 79.41%
सांची – 76.90%
सिलवानी -80.54%
उदयपुरा -81.15%
भोजपुर – 79.22%
विदिशा की 5 सीट पर मतदान -79.20%
विदिशा – 76.98%
शमशाबाद – 79.80%
कुरवाई – 77.76%
सिरोंज – 80.10%
बासोदा -81.65%
नर्मदापुरम की 4 सीट पर कितना मतदान – 81.85%
नर्मदापुरम – 76.00%
पिपरिया – 83.60%
सोहागपुर – 85.35%
सिवनी-मालवा – 82.0%
हरदा की 2 सीट पर कितना मतदान -81.89%
हरदा – 81.00%
टिमरनी – 83.00%
बैतूल की 5 सीट पर कितना मतदान -80.70%
बैतूल – 81.50%
मुलताई – 80.79%
घोड़ाडोंगरी – 80.94%
भैंसदेही – 84.37%
आमला – 74.87%
मध्यप्रदेश में कुल कितने मतदाता
मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 5.6 करोड़ है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.88 करोड़ है, जबकि महिला मतदाता 2.72 करोड़ हैं. फिलहाल मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान यहां मुख्यमंत्री है. चुनाव के बाद मध्यप्रदेश की सत्ता किसके हाथों में जाएगी, ये 3 दिसंबर को साफ हो जाएगा.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें