अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा आज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. अमित शाह ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में चुनाव प्रचार पर करेंगे. इस दौरान अमित शाह 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और 2 रोड शो भी करेंगे. अमित शाह दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और दोपहर 12.40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी रमेश खटीक के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.35 बजे करैरा विधानसभा के सिरसौद में, दोपहर 1.45 बजे मानपुरा, दोपहर 2 बजे भौंती में रथसभाएं, दोपहर 2.15 बजे पगारा में स्वागत, दोपहर 2.30 बजे ढाला में स्वागत, दोपहर 2.40 बजे बदरवाद में रथसभाओं को संबोधित करेंगे.08:27 AM
कांग्रेस को खरगे से एमपी में कमाल की उम्मीद
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज मध्यप्रदेश दौरे पर जाएंगे. – महाकौशल क्षेत्र के कटंगी और शहपुरा में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे.पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे. सुबह 10:30 बजे बालाघाट जिले के कटंगी पहुंचेंगे. सुबह 10:45 बजे कटंगी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12:00 बजे से कटंगी से रवाना होंगे. दोपहर 12:45 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी पहुंचेंगे और दोपहर 1:00 बजे शहपुरा जिला डिंडोरी में जनसभा करेंगे. दोपहर 2:00 बजे शहपुरा से रवाना होंगे.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें