World Cup 2023: पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने इसी के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में अपना तूफान जारी रखा है. अब्दुल्ला शफीक ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 68 रनों की पारी खेली. अब्दुल्लाह शफीक की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
पाकिस्तान ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी हल्की उम्मीद को जिंदा रखा है. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिया है. 2/5
पाकिस्तान की यह सात मैचों में तीसरी जीत है और उसने चार मैचों में हार के बाद जीत दर्ज की है, जिससे उसकी सेमीफाइनल की मामूली सी उम्मीद जिंदा है. अब उसका सामना चार नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा और टीम का लीग अभियान 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से समाप्त होगा.3/5
पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने इसी के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में अपना तूफान जारी रखा है. अब्दुल्ला शफीक ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 68 रनों की पारी खेली. अब्दुल्लाह शफीक की इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.4/5
अब्दुल्ला शफीक ने इसी के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में अपना चौथा 50 प्लस स्कोर बनाया है. अब्दुल्ला शफीक पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब्दुल्ला शफीक के अलावा मिस्बाह उल हक ने 2015 वर्ल्ड कप में और बाबर आजम ने 2019 वर्ल्ड कप में 4 बार 50 प्लस स्कोर बनाए थे. 5/5
पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में जावेद मियांदाद सबसे आगे हैं. जावेद मियांदाद ने 1992 वर्ल्ड कप में 5 बार 50 प्लस के स्कोर बनाए थे. अब्दुल्ला शफीक के पास जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 2 मैच और होंगे.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें