24 October 202307:50 AM
इजरायल-हमास युद्ध पर चीन का बड़ा बयान
इजरायल और हमास के बीच 18वें दिन युद्ध जारी है. इस बीच चीन ने इस पर बयान दिया है और कहा है कि इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है.06:44 AM
बंधकों की रिहाई के बाद जो बाइडेन का बयान
बंधकों की रिहाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान सामने आया है. जो बाइडेन ने कहा है कि अगर हमास सभी बंधकों को रिहा कर दे तो उनसे बातचीत की जा सकती है.06:34 AM
हमास ने इजरायल की दो बुजुर्ग महिलाओं को किया रिहा
हमास ने दो और बंधकों को रिहा कर दिया है. देर रात दो बुज़ुर्ग महिलाओं को हमास ने रेड क्रॉस के लोगों के हवाले कर दिया, जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है. हमास ने कहा कि खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रिहाई की गई है. इससे पहले हाल ही में हमास ने अन्य दो अमेरिकी नागरिकों को भी रिहा किया था.06:24 AM
हमास के खात्मे की तैयारी लगभग पूरी
इजरायल ने हमास के खात्मे की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इजरायली सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि बस सही समय का इंतज़ार है. आज इजरायल के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क जाएंगे और हमास के खिलाफ सबूत देंगे. इसके साथ ही वो UNSC को भी संबोधित करेंगे.06:17 AM
50 बंधकों को रिहा करने की बातचीत फेल
हमास के साथ 50 बंधकों को रिहा करने की बातचीत फेल हो गई है. अमेरिकी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है कि 50 बंधकों की रिहाई को लेकर जो बातचीत चल रही थी वो विफल हो गई है. जिसके बाद माना जा रहा है कि हमास की ओर से 50 बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक हमास ने गाजा में ईंधन की सप्लाई शुरू करने की शर्त रखी थी, जिसे नहीं माना गया और कहा जा रहा है कि बातचीत विफल होने का कारण यही था.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें