Israel Hamas War Live Update: इजरायली सेना जल्द ही हमास के खिलाफ अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली है. इजरायली सेना (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने बयान जारी किया है कि इजरायल (Israel) जल्दी ही हमास (Hamas) और उसके सहयोगियों के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन शुरू करेगा. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इजरायली सेना गाजा में एंट्री से पहले अभ्यास करती हुई दिखाई दी. वहीं, लेबनान बॉर्डर पर इजरायल की स्ट्राइक में हमास के 6 कमांडर मारे गए हैं. ये पहली बार हुआ है जब इजरायल के हमलों में एक ही दिन में हमास के 6 कमांडर ढेर हो गए. लेबनान ने इस युद्ध में हमास का समर्थन करते हुए इजरायल पर बमबारी करना शुरू कर दिया था, जिसे लेकर बार-बार इजरायल ने हिजबुल्लाह को चेतावनी भी दी थी कि उसे इसका अंजाम भी भुगतना होगा. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.
भारत ने फिलिस्तीन को भेजी मदद
भारत ने फिलिस्तीन की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. इंडियन एयरफोर्स का विमान राहत सामग्री लेकर फिलिस्तीन रवाना हो गया है.10:17 AM
इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर इलाका धुआं-धुआं
इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर लगातार बमबारी की वजह से इलाका धुआं-धुआं हो गया है. सीमा से इसका डराने वाला वीडियो सामने आया है.08:51 AM
मिडिल-ईस्ट में अमेरिका तैनात करेगा ‘थाड’
पेंटागन चीफ ने कहा है कि अमेरिका मध्य पूर्व में थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करेगा. इसके अलावा बटालियन की संख्या भी बढाई जाएंगी.08:05 AM
मुस्लिम समुदाय हुआ एकत्रित, Palestine के समर्थन में प्रदर्शन07:30 AM
Israel-Hamas War: हमास के खात्मे का ‘ऑलआउट प्लान’, ऐसे होगा अटैक !07:16 AM
अल अंसार मस्जिद पर भीषण बमाबारी
इजरायल ने जेनिन की अल अंसार मस्जिद पर भीषण बमाबारी की. इजरायल ने दावा किया कि मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहाद के आतंकियों ने ठिकाना बना रखा था.07:01 AM
India Canada News: कनाडा के खिलाफ एक्शन, अमेरिका को टेंशन !06:45 AM
Israel-Hamas War Update: इजरायल ने खाई है चुन-चुनकर मारने की कसम06:24 AM
मेलोनी ने की जंग रोकने की अपील
हमास-इजरायल की जंग के बीच इजिप्ट के काहिरा में शांति सम्मेलन हुआ. इटली की पीएम मेलोनी ने जंग तुरंत रोकने की अपील की. वहीं, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे.06:20 AM
हमास पर हमले की बड़ी तैयारी
इजरायल ने हमास पर हमले की बड़ी तैयारी की है. गाजा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में टैंक और सैनिक तैनात किए हैं. इससे पहले शनिवार को एयरस्ट्राइक में हमास के दो कमांडर ढेर हो गए.06:15 AM
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से मिलीं मेलोनी
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी आज इजरायल जाएंगी. लेकिन इजरायल जाने से पहले मेलोनी ने मिस्र के काहिरा में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की और मिडिल ईस्ट में बने हालात पर चर्चा की.
facebook - जनसम्पर्क
facebook - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
twitter - जनसम्पर्क
twitter - जनसम्पर्क - संयुक्त संचालक
जिला प्रशासन इंदौर और शासन की दैनंदिन गतिविधियों और अपडेट के लिए फ़ॉलो करें